Friday, August 22, 2014

Mr. Gopal Godse, Shri Vishnu ramkrishna karkare, Shri Madan Lal pahava, these three curves in the Gandhi murder indictment was born ajanm – these three bandigrih from October 13, 1964, free | After a month of his release by the Poona mitragnon spree was organized worship in the prayer ceremony was also depicted with the famous Vishwanath kritik insert journalist and editor of kesari newspaper also they killed Gandhi to avoid-ji regime had also reported the information on Hindu opposition newspapers was very noisy colleagues takeover by ten – India twelve people immune to the rule Sent to prison under which a year later Miss | That was the birth of the Commission of Justice in his report Kapoor Kapoor had the discussion too. That was what Gandhi murder foretold-2 . When did to litigate the JC Jain has testified in front of the Sun in 1948 nyayadhish that Praveen Gupta, Madan Lal said something to them about the sadyantra was, according to the witness statement was not unbeatable desire ganghi-ji should be saved. The Commission was restricted in the search area of the creation of this range was very important part of this testimony he stated "my power as I thought. I Mumbai State Chief Secretary Jai Prakash and hanris also told what I can and even more than me who could become that I did not make any action by any of these it is not my fault, "Jain PRA. Yagyik mahashala yagyik ramnarine told ruiya is a Professor he also testified Their testimony was 29 when it was yagyik to Madan Lal Jain told the topic of the program, he did not only rely on | He ruled that Jain subject was also asked to inform | Justice Mr. Kapoor on cover of 169 prativrat Jain is a threat to Gandhi 's-ji life had foreknowledge of . It was his friends than Jain, but he thought not, but seriously on the Commission's opinion that Mr. Jain, the police officer was reluctant to meet some bharucha nagarwala had or if they or the launch ceremony of Congress or to montorio or Chief Magistrate was quoted in a President, he had his kartabya  Self. Balukaka concrete national vote farming workers party that time Mr. Su k. Khadilkar MP self. Keshavrao jeghe and Mr. c. v. Kritik etc apdadhikari individuals knew it. That Pune is not OK for-ji of Gandhi, public speaking, speech of individuals dealing in byaspith sabme Congress senior leader especially Mahatma ganghi Nehru, Sardar Patel, Maulana Azad's life was an expression of sanketo of harm to a higher plateau of knowledge was the above gentlemen. The logo of the self. Balukaka concrete and Bhagwat, the Chief Minister of Mumbai, only Mr kher and Deputy Prime Minister Sardar Patel was notified but not responsibilities, he told the police judge Kapoor forward says the fact to investigate someone not only contact the Department also khufiya this wonderful thing which Mr. were, keshavrao j. Gadgil had talkedIt gave no explanation except they don't. So justice prativritt clause 2 article 121 – is evident from 30 . Cover article on 130 21-34 reads "Mr. Kaka Gadgil was then Union Minister . They were a prominent citizen of Poona she archers of Sun 1964K has written an article in issue in Diwali they say that Punjab and Bengal was split due to which objections on the hindu cause against Mahatma Gandhi was enraged public opinion against the big harsh Gandhi-ji in Pune using the language was openly . Pune newspapers criticize Gandhi-ji hinsavad was promoted by the aprayatksh .It was a terrible event that follows a story also in Cannes was that balukaka concrete, balasaheb kher wrote a secret It was hearing that the letter written by Mr. concrete that has been brewing for some conspiracy against Gandhi-ji . Sardar Patel ever – were ever express concern but not gambhirtapurvak her attention was on fire against Nehru were Hindu netagnon . Gadgil had a sense of further write "nirvasito Gandhi to anything for them but they only help the Muslims because they prathanottarbhashan speech after Gandhi was critical of hindu acts only-ji his behavior were quite Hindu. 44 crores was Gandhi salt on their grant Burns-ji nehruhinduo against which the speech and spoke against him Gandhi-ji environment day  daily was self poisoning. Gadgil had foreknowledge of the event to which the subject judge Kapoor said that was precisely what the jeghe say they are right  should the Madan Lal who researched Gadgil had accepted the ganmbhirta according to Gadgil has not therefore try taking of Gopal Godse said in testimony the judge asked Kapoor if we are all scheming pakde elude even the killing of cannot possible Bowl-ji Was Gandhi  killing was such an atmosphere of prevision was senior administrative responsibilities but also to proceedings this information they are confusing. Because they knew that Gandhi is sure killing.

Monday, August 18, 2014

Conspiracy of Gabdhi murder

श्री गोपाल गोडसे ,श्री विष्णु रामकृष्ण करकरे ,श्री मदनलाल पहावा ,इन तीनो को गाँधी – हत्या अभियोग में आजन्म करवास हुआ था |ये तीनो बंदीगृह से 13 अक्तूबर 1964 को मुक्त हुए | एक माह पश्चात् पूना के मित्रगणों ने उनकी रिहाई की ख़ुशी में पूजा का आयोजन किया था |उस पूजा समारोह में गजानन विश्वनाथ केतकर भी सम्मलित हुए थे जो एक प्रसिद्ध पत्रकार और केसरी समाचार पत्र के संपादक भी रहे है उन्होंने गाँधी जी की हत्या को टालने के लिए शासन को सूचित भी किया था ,उनकी इस सूचना पर हिन्दू विरोधी समाचार पत्रों ने बड़ा ही शोर मचाया था शासन ने दस –बारह लोगो को भारत प्रतिरक्षा नियम के तहत जेल भी भेजा जो एक वर्ष बाद छूटे | यही कारण था की कपूर आयोग का जन्म हुआ अपनी रिपोर्ट में न्यायधीश कपूर ने इस बात की चर्चा भी की थी | कि गाँधी हत्या का पूर्वाभास किस -२ को था | जब मुक़दमा चला उस समय जे.सी. जैन ने न्यायाधिश के सामने सन १९४८ में गवाही दी थी कि मदनलाल पाहवा ने उस सडयंत्र के बारे में उनसे कुछ कहा था इस गवाह के कथन के अनुसार किसी की भी इच्छा नही थी कि गांघी जी को बचाया जाये | इस आयोग के निर्माण का खोज क्षेत्र सिमित था इस सीमा में इस गवाही का यह भाग बहुत महत्वपूर्ण था उन्होंने कहा मेरी जितनी शक्ति थी मैंने लगा दी | मैंने मुंबई राज्य के मुख्य सचिव जय प्रकाश और हँरिस को भी बताया था इससे अधिक मै और कर भी क्या सकता है मुझसे जो बन सका वो मैंने किया इनमे से किसी ने भी कोई हरकत नही किया यह मेरा दोष नही है जैन ने प्रा. याज्ञिक को बताया था याज्ञिक रामनारायण रुइया महाशाला में एक प्राध्यापक है उन्होंने भी गवाही दी है उनकी यह गवाही 29 थी जब जैन ने याज्ञिक को मदनलाल के कार्यक्रम के विषय में बताया तो उन्हें इस बात पर भरोसा ही नही हुआ | उन्होंने जैन से उस विषय में शासन को सूचित करने के लिए कहा भी था| न्यायमूर्ति श्री कपूर ने प्रतिव्रत के प्रष्ट 169 पर लिखा है जैन को गाँधी जी के जीवन को खतरा है इस बात का पूर्वज्ञान था | यह बात जैन ने अपने मित्रो से कही थी , किन्तु उन्होंने इस बात पर गंभीर रूप से नही सोचा, परन्तु इस आयोग का यह मत है कि श्री जैन को पुलिस अधिकारी नागरवाला या भरुचा से मिलने में कुछ संकोच था तो उन्हें इया बात को मंत्रियो अथवा कांग्रेस के नेताओ को अथवा चीफ प्रेसिडेंट मजिस्ट्रेट को बतानी चाहिए थी ,वह उनका कर्तब्य था | स्व. बालूकाका कानिटकर उस समय के कृषक श्रमिक पक्ष के कार्यकर्त्ता श्री र. के. खाडिलकर सांसद स्व . केशवराव जेघे और श्री ग. वि. केतकर आदि अपदाधिकारी व्यक्तियों को यह पता था कि पूना का माहौल गाँधी जी के लिए ठीक नही है सार्वजानिक ब्यास्पीठ के भाषण ,व्यक्तियों के बात चीत इन सबमे कांग्रेस के वरिष्ठ नेता विशेषकर महात्मा गांघी नेहरू ,सरदार पटेल मौलाना आजाद के जीवन को हानि पहुचाने के संकेतो की अभिव्यक्ति होती थी इस बात का ज्ञान उपरोक्त सज्जनों को था | इस लोगो में से स्व. बालुकाका कानिटकर और भागवत ने ही केवल मुंबई के ,मुख्यमंत्री श्री खेर और उपप्रधानमंत्री सरदार पटेल को सूचित किया था किन्तु उन्होंने पुलिस अधिकारियो को नही बताया था न्यायधीश कपूर आगे कहते है कि इस तथ्य की छानबीन करने के लिए किसी ने भी ख़ुफ़िया विभाग से सम्पर्क ही नही किया यह आश्चर्यजनक बात है श्री केशवराव जे थे ने गाडगिल से जो बात कही थी उसको छोड़कर उन्होंने और कोई स्पष्टीकरण नही दिया | ऐसा न्यायमूर्ति प्रतिवृत्त खण्ड २ अनुच्छेद 121 – ३० से स्पष्ट होता है | प्रष्ट 130 पर अनुच्छेद 21 -34 में लिखा है श्री काका गाडगिल तब केन्द्रीय मंत्री थे | वे पूना के एक प्रमुख नागरिक थेउन्होंने सन 1964के धनुर्धारी के दीपावली अंक में एक लेख लिखा है उसमे वे कहते है कि पंजाब और बंगाल के हिन्दुओ पर विभाजन के कारण जो आपत्ति आई उस कारण महात्मा गाँधी के विरुद्ध लोकमत क्रुद्ध था |पूना में गाँधी जी के विरुद्ध बड़ी कठोर भाषा का प्रयोग खुले आम होता था |पूना के समाचार पत्रों ने गाँधी जी की आलोचना कर हिंसावाद को अप्रयत्क्ष रूप से बढ़ावा दिया था | कोई न कोई भयानक घटना होने वाली थी इस प्रकार एक कहानी भी कान में आती थी कि बालूकाका कानिटकर ने बालासाहेब खेर को एक गुप्त पत्र लिखा है ऐसा सुनने मेंआता था कि उस पत्र में श्री कानिटकर ने लिखा था कि गाँधी जी के विरुद्ध कुछ षड्यंत्र पक रहा है | सरदार पटेल कभी –कभी चिंता व्यक्त करते थे किन्तु उसकी ओर गंभीरतापुर्वक ध्यान नही दिया जाता था |नेहरू हिन्दू नेतागणों के खिलाफ आग उगलते थे|गाडगिल आगे लिखते है निर्वासितो की भावना थी कि गाँधी उनके लिए भी कुछ करे अपितु वे केवल मुसलमानों की सहायता करते थे क्योंकि वे अपने प्राथानोत्तरभाषण भाषण के पश्चात् गाँधी जी केवल हिन्दुओ के कृत्यों की आलोचना करते थे उनके इस व्यवहार से काफी हिन्दू नाराज थे 44 करोड़ रुपये का अनुदान उनके लिए जले पर नमक जैसा था गाँधी जी जो भाषण करते थे और नेहरूहिन्दुओ के खिलाफ जो बोलते थे उससे गाँधी जी के विरुद्ध माहौल दिन – प्रतिदिन विषाक्त हो रहा था स्व. गाडगिल को इस घटना का जो पूर्वज्ञान था उस विषय में न्यायाधीश कपूर ने कहा है कि जेघे का कहना ठीक –ठीक क्या था ,इनकी छानबीन गाडगिल को करनी चाहिए थी मदनलाल ने जो स्वीकार किया था उसके अनुसार गाडगिल ने इस बात को गंम्भीरता से लेने का प्रयास नही किया इसीलिए गोपाल गोडसे ने अपनी गवाही में न्यायाधीश कपूर से कहा था कि यदि हम सभी षडयंत्रकारी पकडे भी जाते तो भी गाँधी जी की हत्या टलना संभव नही दिखता था गाँधी – हत्या का माहौल बन चुका था ऐसा पूर्वज्ञान वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारियो का था परन्तु इस जानकारी पर भी कार्यवाही करने के लिए वे असमंजस में रहे | क्योकि वे जानते थे कि गाँधी हत्या सुनिश्चित है